Home > News Window > अमिताभ बच्चन से फेन्स ने कहा मुझे कोरोना कॉलर ट्यून वाली आपकी आवाज पसंद नहीं, तो बिग बी ने कहा .....

अमिताभ बच्चन से फेन्स ने कहा मुझे कोरोना कॉलर ट्यून वाली आपकी आवाज पसंद नहीं, तो बिग बी ने कहा .....

अमिताभ बच्चन से फेन्स ने कहा मुझे कोरोना कॉलर ट्यून वाली आपकी आवाज पसंद नहीं, तो बिग बी ने कहा .....
X

मुंबई : कोविड१९ ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और जनता वैक्सीन के इंतज़ार में आस लगाए बैठी है की इस कोरोना के डर से छुटकारा तो मिलेगा. कोरोना का डर सरकार ने टीवी के माध्यम से ऐड के माध्यम से बैनर के माध्यम से और फोन पर बजने वाले कॉलर ट्यून के माध्यम से लोगों के दिलो में इस तरह हावी कर गया है की जनता ने नियमो का पालन भी किया जिसके चलते कोरोना के आंकड़े कम भी हुए लेकिन जब कॉलर ट्यून के जरिये जनता से अपील करने वाले बिग बी अमिताभ बच्चन खुद कोरोना पॉजिटिव हुए तो लोगो ने बिग बी को कहा की आप खुद अपील करना छोड़ दे ऐसे ही बिग बी के एक फेन्स ने बिग बी से अपील की और कहा की कोरोना की कॉलर ट्यून को अब बंद कर दो तो अमिताभ बच्चन ने उस यूजर से माफी मांगी और कहा वह इस तरह के काम निशुल्क करते हैं। उनसे एक कैंपेन के तहत इसमें हिस्सा लेने के लिए कहा गया और उन्होंने वह रिकॉर्ड कर दिया। अमिताभ बच्चन ने अपने उस फैन से तकलीफ के लिए माफी भी मांगी है

अमिताभ ने लिखा, 'वो कॉलर ट्यून मेरा निर्णय नहीं है। मुझसे सरकार ने कहा, कोरोना काल के चलते हम चाहते हैं कि कुछ डब्ल्यूएचओ की तरफ से एक कैंपेन के लिए ये शब्द बोल दीजिए, इसे हम एक वीडियो के रूप में देशभर में चलाएंगे। सो मैंने कर दिया। अब उन्होंने इसे कॉलर ट्यून बना दिया। अब मैं क्या कर सकता हूं। मैं देश, प्रांत और समाज के लिए जो भी करता हूं, वो निशुल्क करता हूं। कोई लिखित पढ़ित नहीं होती। बस कर देता हूं। यदि आपको कष्ट हो रहा हो तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन ये विषय मेरे हाथों में नहीं है।

बिग बी ने खुद सोशल मीडिया के जरिये अपने फेन्स को जवाब दिया और माफ़ी भी मांगी.

Updated : 30 Dec 2020 1:15 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top