यूपी में पीएम मोदी करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन, पढ़िये पूरी खबर
X
आज यानी 16 नवंबर को यूपी के सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन होगा, इस पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, करीब दोपहर 1:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस पर पहुचेंगे, पूर्वांचल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के 9 जिलों को जोड़ेगी, बता दे कि पूर्वांचल एक्सप्रेस पर नोएडा से गाजीपुर की दूरी को मात्र 8 घंटे में पूरी की जा सकेंगी। उद्घाटन के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस पर एयरशो भी और भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान भी उतरेंगे।
इस बीच, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए ' आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से आज उत्तर प्रदेशवासियों के स्वप्नों और आशाओं के राजपथ 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे' का उद्घाटन होगा। यह एक्सप्रेस-वे आम जनमानस के जीवन में विकास के नए युग का सूत्रपात करेगा व पूर्वांचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगा। आभार प्रधानमंत्री जी!
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से आज उत्तर प्रदेशवासियों के स्वप्नों और आशाओं के राजपथ 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे' का उद्घाटन होगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2021
यह एक्सप्रेस-वे आम जनमानस के जीवन में विकास के नए युग का सूत्रपात करेगा व पूर्वांचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगा।
आभार प्रधानमंत्री जी!
इसके अलावा सीएम योगी ने एक और दूसरा ट्वीट किया और लिखा ' बहुपक्षीय विकास का सेतु 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे' सुगम यात्रा का माध्यम बनने के साथ ही उ.प्र. की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी बनेगा। निःसंदेह, यह एक्सप्रेस-वे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश को 1 ट्रिलियन USD इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा।
बहुपक्षीय विकास का सेतु 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे' सुगम यात्रा का माध्यम बनने के साथ ही उ.प्र. की अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी बनेगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2021
निःसंदेह, यह एक्सप्रेस-वे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश को 1 ट्रिलियन USD इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा। pic.twitter.com/1yLzwH78WI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन यानी सोमवार के दिन एक ट्वीट कर पूर्वांचल एक्सप्रेस की कुछ तस्वीरें करते हुए लिखा ' उत्तर प्रदेश के विकास पथ के लिए कल का दिन विशेष है। दोपहर 1:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होगा। यह परियोजना अपने साथ यूपी की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए कई लाभ लेकर आई है।'
Tomorrow is a special day for Uttar Pradesh's growth trajectory. At 1:30 PM, the Purvanchal Expressway will be inaugurated. This project brings with it multiple benefits for UP's economic and social progress. https://t.co/7Vkh5P7hDe pic.twitter.com/W2nw38S9PQ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2021
वही यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए तंज कसते लिखते है कि ' फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई सपा के काम का श्रेय लेने को मची है 'खिचम-खिंचाई' आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा। सपा 'बहुरंगी पुष्पवर्षा' से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।
फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021
सपा के काम का श्रेय लेने को मची है 'खिचम-खिंचाई'
आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा।
सपा 'बहुरंगी पुष्पवर्षा' से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी। pic.twitter.com/AeHDiJYTuH
इसी बीच, सपा के नेता और कार्यकर्त्ता पूर्वांचल एक्सप्रेस पर साईकिल बैठे नज़र आये।