- मुख्यमंत्री केसीआर के अभेद्य किले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाए ठहाके कहा कि लोग सत्ता परिवर्तन मांग रहे है
- Special Report : अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड के बाद क्या हो रहा खबर यही है
- विपक्ष में नहीं बैठना, सत्ता पाने के लिए काम करना है, गुजरात में अरविंद केजरीवाल का शंखनाद
- बैंकिंग फ्रॉड: बैंकों को लगा है 41,000 करोड़ रुपये का चूना
- ईडी ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय को समन किया जारी
- ऑडी कार के बोनट में मिला एक 10 फीट लंबा धामन सांप, रेस्क्यू करके निकालने में लगे दो घंटे
- खरीफ की बुवाई के लिए किसानों को दें मुफ्त बीज व नकद सहायता !: नाना पटोले
- भाई ने कोयता से करके वार भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार
- मध्य रेल ने पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून-2022 के दौरान ₹103.39 करोड़ का रिकॉर्ड टिकट चेकिंग राजस्व दर्ज किया
- अमित ठाकरे ने भी जताई आरे में बन रही मेट्रो कारशेड परियोजना पर आपत्ति, विकास चाहिए लेकिन पर्यावरण से समझौते में नहीं

World Cancer Day: 4 फरवरी को क्यों मनाया जाता है कैंसर दिवस
X
पूरी दुनिया में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. कैंसर से बचाव और उसके प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विश्व कैंसर दिवस मनाने की शुरुआत सन 1933 में हुई थी. इस साल विश्व कैंसर दिवस की थीम है "मैं हूं और मैं रहूंगा" ये थीम साल 2019 से 2021 तक यानि तीन साल के लिए रखी गयी है जो इस साल भी कायम है. सबसे पहले विश्व कैंसर दिवस वर्ष 1993 में जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल के द्वारा मनाया गया था. कैंसर के खतरों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने और इसके लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है.
बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ये समझते हैं कि ये बीमारी छूने से फैलती है जिसके चलते लोग कैंसर के मरीजों से अच्छा व्यवहार नहीं करते. कैंसर के संबंध में फैली गलत धारणाओं को कम करने और कैंसर मरीजों को मोटीवेट करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. इसके लिए सरकारी और गैर-सरकारी संघठन विश्व भर में कैंप, लेक्चर और सेमीनार का आयोजन करते हैं.विश्व कैंसर दिवस की स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल के द्वारा वर्ष 1993 में की गई थी यानी सबसे पहले विश्व कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में UICC के द्वारा मनाया गया था. अन्य प्रमुख कैंसर सोसाइटी, ट्रीटमेंट सेंटर, पेशेंट ग्रुप और रिसर्च इंस्टिट्यूट ने भी इसको आयोजित करने में मदद की थी.
उस समय लगभग 12.7 मिलियन लोग कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और हर साल तकरीबन 7 मिलियन लोगों की जान कैंसर की वजह से जा रही थी.लम्बे समय तक तंबाकू या गुटखे का सेवन करना, सिगरेट पीना, शराब पीना, लंबे समय तक रेडिएशन के संपर्क में रहना, आनुवंशिक दोष होना, शारीरिक निष्क्रियता, खराब पोषण एवं कभी-कभी मोटापा भी कैंसर होने की वजह बन सकता है. कैंसर कई तरह के होते हैं, पर जो केस सबसे ज्यादा सामने आते हैं
उनमें स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पेट का कैंसर, ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, गर्भाशय का कैंसर, अंडाशय का कैंसर, प्रोस्टेट (पौरुष ग्रंथि) कैंसर, मस्तिष्क का कैंसर, लिवर (यकृत) कैंसर, बोन कैंसर, मुंह का कैंसर और फेफड़ों का कैंसर शामिल है. शरीर के किसी हिस्से में गांठ महसूस होना, निगलने में कठिनाई होना, पेट में लगातार दर्द बने रहना, घाव का ठीक न होना, त्वचा पर निशान पड़ जाना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना, कफ और सीने में दर्द होना, थकान और कमजोरी महसूस होना, निप्पल में बदलाव होना, शरीर का वजन अचानक से कम या ज्यादा होना.