Home > लाइफ - स्टाइल > सप्ताह में एक बार चार्जर को अवश्य साफ करें

सप्ताह में एक बार चार्जर को अवश्य साफ करें

सप्ताह में एक बार चार्जर को अवश्य साफ करें
X

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद लोग साफ-सफाई को लेकर ज्यादा सजग हो गए हैं। हालांकि, रोजमर्रा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों पर उनका ध्यान नहीं जाता, जिससे वे कीटाणुओं का अड्डा बनकर उभरने लगते हैं। हेनरी पैटरसन और लिनसे क्रॉम्बी जैसे मशहूर संक्रामक रोग विशेषज्ञों ने अपने हालिया अध्ययन में पाया है कि लोग किन चीजों की सफाई को सबसे ज्यादा अनदेखा करते हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि इन चीजों को कितने अंतराल के बाद कैसे साफ करना चाहिए।
टीवी रिमोट
सूती कपड़े पर थोड़ा-सा डिसइंस्फेक्टेंट छिड़ककर रिमोट को उससे अच्छी तरह से पोछें। बटन के बीच के हिस्सों में जमी गंदगी को हटाने के लिए टूथपिक और ईयरबड का सहारा लें।
स्मार्टफोन
-फोन पर डिसइंफेक्टेंट छिड़ककर सूती कपड़े से अच्छे से पोछें। ध्यान रखें कि इस दौरान डिसइफेक्टेंट कैमरा, स्पीकर या चार्जिंग प्वाइंट में न जाए। सफाई के कम से कम दो घंटे बाद ही फोन को चार्ज होने के लिए लगाएं।
चार्जर
-मोबाइल ही नहीं, चार्जर भी व्यक्ति के साथ जगह-जगह घूमता है। ऐसे में उसे कीटाणुओं का अड्डा बनने से रोकने के लिए हफ्ते में एक बार डिसइंफेक्टेंट से जरूर साफ रखें। इस दौरान चार्जर को प्लग से निकालना न भूलें।
ईयरफोन
-ईयरफोन पर डिसइंफेक्टेंट छिड़कने के बाद उसे ईयरबड से साफ करें। ध्यान रखें कि डिसइंफेक्टेंट ईयरफोन में मौजूद छिद्रों में न जाए। सफाई के दौरान यह न ही फोन से जुड़ा हो, न ही चार्ज होने के लिए लगा हो।
हेडफोन
-कपड़े पर डिसइंफेक्टेंट छिड़कें और पूरे हेडफोन को अच्छी तरह से पोछें। सफाई के समय यह सुनिश्चित करें कि हेडफोन चार्ज में न लगा हो। इस्तेमाल से पहले डिसइंफेक्टेंट को अच्छी तरह से सुखा जरूर लें।
गेम कंसोल
-टीवी रिमोट की तरह ही गेम कंसोल और जॉयस्टिक को भी डिसइंफेक्टेंट व ईयरबड की मदद से साफ करें। ध्यान रखें कि इस दौरान कंसोल का प्लग स्विच बोर्ड से बाहर निकला हुआ होना चाहिए।
माउस
-कंप्यूटर माउस को महीने में एक बार एल्कोहल वाइप से पोछने पर उस पर कीटाणु नहीं इकट्ठा होंगे। निचले हिस्से पर गंदगी जमने के कारण माउस के ठीक से काम करने की शिकायत भी नहीं सताएगी।
की-बोर्ड
-एल्कोहल वाइप से कीबोर्ड को हल्के हाथों से पोछें। ‘की’ के बीच जमी गंदगी को निकालने के लिए टूथपिक और ईयरबड की मदद लें। कंप्यूटर के ऑन रहते हुए कीबोर्ड की सफाई भूलकर भी न करें।

Updated : 1 Aug 2020 10:17 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top