Home > लाइफ - स्टाइल > Corona Impact>इस वर्ष 13 लाख कम हुए प्रसव, इस कारण मजबूर हुईं महिलाएं...

Corona Impact>इस वर्ष 13 लाख कम हुए प्रसव, इस कारण मजबूर हुईं महिलाएं...

Corona Impact>इस वर्ष 13 लाख कम हुए प्रसव, इस कारण मजबूर  हुईं महिलाएं...
X

Coronavirus और Lockdown के कारण गैर Covid19 रोगियों के Regular Health Check up) में भारी गिरावट देखने को मिली. यही नहीं इस दौरान उनके पीड़ा की अनगिनत कहानियां भी सामने आई है. इसे लेकर अब आधिकारिक आंकड़े भी आ गए है. जिसे देखकर आपको पता लग सकता है कि कैसे कोरोना का अन्य मरीजों के हेल्थ सुविधा पर असर देखने को मिला है..दरअसल, इस साल पिछले वर्ष की तुलना में पूरी तरह से प्रतिरक्षित बच्चों की संख्या में 15 लाख से अधिक की गिरावट देखी गई है.

यह तुलनात्मक आंकड़ा अप्रैल से जून तक का है.वहीं चिकित्सालयों में प्रसव की संख्या में लगभग 13 लाख की गिरावट देखी गई है. पंजीकृत टीबी रोगी जो उपचार करवा रहे हैं उनकी संख्या पिछले वर्ष की तुलना में लगभग आधी हो गई.आउट पेशेंट के रूप में कैंसर का इलाज चाहने वाले लोग 70 प्रतिशत से घट गए है.रिपोर्ट की मानें तो शिशु और मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए दशकों से कार्यक्रम चल रहे थे. इसके अलावा टीबी, मलेरिया व अन्य गंभीर रोग जैसे हृदय रोग, मधुमेह और कैंसर के इलाज के लिए भी कई अभियान सहित अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठनों ने काफी मेहनत की थी. इसमें अभी तक जो भी प्रगति हुई थी उसमें अच्छी खासी गिरावट अप्रैल से जून तक में देखने को मिली है. ऐसे में इससे संबंधित अभियान व कार्यक्रम चलाने वाले संस्थाओं को बड़ा झटका लगा है.

Updated : 31 Aug 2020 4:25 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top