Home > लाइफ - स्टाइल > वजन घटाना है तो रोजाना ऐसे करें अजवाइन का सेवन

वजन घटाना है तो रोजाना ऐसे करें अजवाइन का सेवन

वजन घटाना है तो रोजाना ऐसे करें अजवाइन का सेवन
X

औषधीय गुणों से भरपूर अजावाइन हर भारतीय रसोई में जरूर पाई जाती है। इसका सेवन करने से सिर्फ बदन और पेट दर्द ही नहीं बल्कि मोटापे से भी मुक्ति मिलती है। मोटापा ना सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी खराब करता है बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी बहुत नुकसानदेह होता है। तो ऐसे में आइए जान लेते हैं आखिर कैसे अजवाइन का इस्तेमाल करके आप इस परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं।

-पचास ग्राम अजवायन लेकर 1 गिलास पानी में रातभर के लिए भिगोकर छोड़ दें। रातभर भिंगोने के बाद सुबह इस पानी को छान कर पीएं।

- अजवायन के छने हुए पानी में आधा चम्मच नींबू निचोड़ कर डाल लीजिए साथ ही इसमें 1 चम्‍मच शहद भी मिक्स करें त्वचा पर लगाएं। त्वचा संबंधी बीमार दूर होगी।

- खाली पेट अजवाइन का पानी पीने से कब्ज और गैस से राहत मिलती है।

-अजवाइन खाने से भूख भी लगती है तथा पाचन क्रिया ठीक से काम करती है।

-अजवायन का पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्‍म बढ़ता है जिसकी वजह से कार्ब तथा फैट बर्न होने की प्रक्रिया शुरु हो जाती है।

Updated : 6 Dec 2020 9:00 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top