- मुख्यमंत्री केसीआर के अभेद्य किले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाए ठहाके कहा कि लोग सत्ता परिवर्तन मांग रहे है
- Special Report : अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड के बाद क्या हो रहा खबर यही है
- विपक्ष में नहीं बैठना, सत्ता पाने के लिए काम करना है, गुजरात में अरविंद केजरीवाल का शंखनाद
- बैंकिंग फ्रॉड: बैंकों को लगा है 41,000 करोड़ रुपये का चूना
- ईडी ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय को समन किया जारी
- ऑडी कार के बोनट में मिला एक 10 फीट लंबा धामन सांप, रेस्क्यू करके निकालने में लगे दो घंटे
- खरीफ की बुवाई के लिए किसानों को दें मुफ्त बीज व नकद सहायता !: नाना पटोले
- भाई ने कोयता से करके वार भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार
- मध्य रेल ने पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून-2022 के दौरान ₹103.39 करोड़ का रिकॉर्ड टिकट चेकिंग राजस्व दर्ज किया
- अमित ठाकरे ने भी जताई आरे में बन रही मेट्रो कारशेड परियोजना पर आपत्ति, विकास चाहिए लेकिन पर्यावरण से समझौते में नहीं

अनुपम खेर के परिवार को भी कोरोना, मां और भाई समेत 4 लोग पॉजिटिव
X
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अनुपम खेर ने रविवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
अनुपम ने वीडियो में बताया कि कुछ दिनों से उनकी मां दुलारी की तबीयत खराब थी. उन्हें भूख नहीं लग रही थी और वे सोती रहती थीं. डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने अपनी मां का ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें सब ठीक निकला. बाद में सीटी स्कैन करवाया, जिसमें टेस्टिंग के दौरान उनमें कोरोना के लक्ष्ण मिले. उनमें माइल्ड (हल्के) कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
अनुपम की कोरोना टेस्ट निगेटिव
इसके बाद अनुपम और उनके भाई राजू ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया. रिपोर्ट में अनुपम निगेटिव पाए गए जबकि उनके भाई का टेस्ट रिजल्ट माइल्ड कोविड-19 पाया गया. इसके बाद राजू की फैमिली का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया. इसमें अनुपम की भाभी यानी राजू की पत्नी और भतीजी वृंदा माइल्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि भतीजा निगेटिव निकला.
अनुपम ने बताया कि उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया गया है. इस बारे में बीएमसी को भी सूचना दे दी गई है और अब उनके घर को सैनिटाइज किया जाएगा. अनुपम ने लोगों से भी यही अपील की है कि वे अपने माता-पिता का ख्याल रखें. उन्होंने डॉक्टर्स की भी तारीफ की है, जो दिन-रात लोगों के लिए काम कर रहे हैं.