देश में दो साल में स्मार्ट फोन यूजर्स की संख्या बढ़ कर 83 करोड़ हो जाएगी. एंड्रॉयड जैसे ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम और सस्ते डेटा की वजह से स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा. केपीएमजी इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षेत्रीय भाषाओं में एप्लीकेशन के बढ़ने से भी स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ी है.दिसंबर, 2019 में भारत में कुल स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ कर 50 करोड़ हो गई थी. इनमें से 40 फीसदी यूजर्स ग्रामीण इलाकों के थे. 2015 में ग्रामीण इलाकों में स्मार्टफोन यूजर्स नौ फीसदी थी लेकिन 2018 में यह बढ़ कर 25 फीसदी हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि अब भारत में 97 फीसदी इंटरनेट यूजर्स मोबाइल के जरिये इंटरनेट एक्सेस करते हैं.इंडिया सेल्यूलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में डेटा के इस्तेमाल की वजह से भी स्मार्ट फोन की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है. एसोसिएशन ने कहा है कि ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम से स्मार्टफोन के इस्तेमाल को काफी बढ़ावा मिला है. इससे इनके दाम में काफी कमी आई है. इससे स्मार्टफोन की फंक्शनलिटी भी बढ़ गई है.
2022 तक भारत में हो जाएंगे 83 करोड़ स्मार्ट फोन
Team MaxMaharashtra Hindi | 16 July 2020 4:47 PM GMT
X
X
Updated : 16 July 2020 4:47 PM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire