मुंबई। Femina Miss India 2020 का खिताब तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने जीत लिया है। मुंबई के प्लस होटल में वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 का ग्रांड फिनाले आयोजित किया गया था। जिसके बाद फेमिना मिस इंडिया 2020 के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट्सफोटोज शेयर की गई। मानसा ने मिस इंडिया 2020, मान्या सिंह ने वीएलसीसी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया और मनिका शोकंद ने वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का खिताब जीता है।
यह मिस इंडिया 2020 का 57वां संस्करण था। टॉप 5 में उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह, तेलंगाना की मानसा वाराणसी, हरियाण की मनिका शोकंद के अलावा गुजरात की खुशी मिश्रा और कनार्टक की रति हुलजी ने भी जगह बनाई थी। 23 साल की मानसा वाराणसी हैदराबाद की रहने वाली हैं। एफआईएक्स सर्टिफिकेशन इंजीनियर मानसा इससे पहले मिस तेलंगाना का खिताब भी जीत चुकी हैं।
