Home > Entertainment > कंगना रनौत का मुंबई पुलिस से सवाल, भट्ट व जौहर से कब होगी पूछताछ?

कंगना रनौत का मुंबई पुलिस से सवाल, भट्ट व जौहर से कब होगी पूछताछ?

कंगना रनौत का मुंबई पुलिस से सवाल, भट्ट व जौहर से कब होगी पूछताछ?
X

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन एक्टर की मौत के बाद से बॉलीवुड में मची उथल-पुथल अभी तक शांत नहीं हो पाई है. एक्टर के सुसाइड करने के बाद से बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटा दिख रहा है और नेपोटिज्म का मुद्दा भी गर्माया हुआ है. बॉलीवुड की 'क्वीन' यानि कंगना रनौत ने भी सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स और फिल्म मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे और अब एक्ट्रेस ने मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की जांच पर भी सवाल उठाए हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक, अभी भी पुलिस ने ऐसे कई लोगों से पूछताछ नहीं की है, जिनसे की जानी चाहिए थी. एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस की जांच पर कई तरह के सवाल उठाए. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने करण जौहर, महेश भट्ट आदित्य चोपड़ा से पूछताछ ना किए जाने पर भी गुस्सा जाहिर किया है. कंगना रनौत के मुताबिक, इन चारों ही लोगों को एक्टर की मौत के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक इनसे पूछताछ नहीं की गई।

Updated : 18 July 2020 3:29 PM GMT
Next Story
Share it
Top