Home > Entertainment > सलमान खान के शो में क्या नजर आएंगी राधे मां?

सलमान खान के शो में क्या नजर आएंगी राधे मां?

सलमान खान के शो में क्या नजर आएंगी राधे मां?
X

मुंबई। कलर्स के शो बिग बॉस के अगले सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो के कई सारे कंटेस्टेंट के शामिल होने कि खबर सामने आ रही है. करण कुंद्रा, जैन इमाम, शिविन नारंग, पर्ल वी पुरी से इस शो के लिए संपर्क किया गया था, उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. खबर है कि जैस्मीन भसीन, पवित्रा पुनिया, एजाज खान और नैना सिंह इस शो का हिस्सा होने जा रहे हैं.आपको बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान द्वारा बिग बॉग को होस्ट किया जाता है.

पिछले साल इस सीजन को काफी पसंद किया गया था, और इसने पिछले कई सालों के रिकार्ड को तोड़ दिया था. वहीं इस शो से जुड़ी खबर आ रही हैं कि मेकर्स ने राधे मां को बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया है। इससे पहले भी उन्हें शो के लिए अप्रोच किया जा चुका है.राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है. रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस 14 में जंगल थीम देखने को मिलेगी. घर को जंगल में तब्दील कर दिया जाएगा. शो में मेन हाईलाइट लॉकडाउन होगा. शो की टैगलाइन को लेकर कहा जा रहा है कि ये 'बिग बॉस 14 होगा रॉकिंग' हो सकती है.

ये सीजन पिछले सभी सीजन से अलग और हटकर होगा.राधे मां की खबर पर हालांकि अभी ऑफिशियल रूप से पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो बिग बॉस 14 में नजर आ सकती हैं. राधे मां एक स्प्रिचुअल गुरु के नाम से जानी जाती हैं. सुखविंदर कौर यानी राधे मां खुद को मां दुर्गा का स्वरुप बताती हैं. इसके बावजूद राधे मां का विवादों से भी गहरा नाता है।

Updated : 2 Sep 2020 3:38 PM GMT
Next Story
Share it
Top