Home > Entertainment > ये क्या कर दिया नगमा ने कि कंगना की टीम...

ये क्या कर दिया नगमा ने कि कंगना की टीम...

ये क्या कर दिया नगमा ने कि कंगना की टीम...
X

मुंबई। कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद से सुर्खियों में चल रही हैं। सुशांत की मौत को प्लान्ड मर्डर बता चुकी हैं और बॉलीवुड के कई सितारों पर निशाना साध चुकी हैं. कंगना के बयानों के बाद उन पर भी लगातार हमले हो रहे हैं और कंगना के आलोचक उन पर मौका परस्त होने का आरोप लगा रहे हैं.हाल ही में पूर्व एक्ट्रेस और राजनेता नगमा ने भी एक मीम शेयर किया है और इस मीम के सहारे कंगना के नेपोटिज्म की आलोचना की है. इस मीम में कहा गया है कि कंगना का पूरा करियर नेपोटिज्म के सहारे ही बेहतर हुआ है. कंगना की डिजिटल टीम ने भी नगमा के ट्वीट का सिलसिलेवार ट्वीट्स में रिस्पॉन्स दिया है.कंगना की डिजिटल टीम ने लिखा, नगमा जी, आदित्य पंचोली उनका बॉयफ्रेंड नहीं था. कंगना ने कई बार इस बात को साफ किया है। आदित्य ने कंगना को मेंटॉर करने की बात कही थी लेकिन धीरे-धीरे आदित्य कंगना के लिए परेशानी का सबब बनने लगा. जब भी कंगना ऑडिशन्स के लिए या फिल्म शूट्स के लिए जाती थी तो आदित्य उन्हें मारा करता था और उसने कंगना को अनुराग बासु से इंट्रोड्यूस नहीं कराया था।

Updated : 23 July 2020 12:08 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top