Home > Entertainment > Tik Tok बंद हुआ पर टैलेंट नहीं सुमा राउत

Tik Tok बंद हुआ पर टैलेंट नहीं सुमा राउत

Tik Tok बंद हुआ पर टैलेंट नहीं सुमा राउत
X

मुंबई TikTok टैलेंट दिखाने का सबसे अच्छा मंच था, इसकी वजह से अनगिनत लोगों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और बहुत से लोगो को बॉलीवुड की फिल्मो में छोटे-मोटे रोल व टीवी सीरियलों और विज्ञापन में काम करने का मौका मिला। लेकिन टिक टॉक ऐप पर प्रतिबंध का मामला देशहित से जुड़ा है और हमारे लिए राष्ट्रीय से बड़ी कोई चीज़ नहीं है,वैसे भी टिक टॉक ऐप बंद हुआ है न की टैलेंट, अपना टैलेंट दिखाने के लिए वैकल्पिक प्लेटफॉर्म की तलाश में जुटे है प्रतिभाशाली युवा वर्ग इस तरह के ख्यालात का इजहार किया है टिक टॉक स्टार और महिला व्यवसायी (बिज़नेस वोमेन) सुमा राउत ने। सुमा राउत ने बताया की हर एक व्यक्ति के अंदर कोई न कोई टैलेंट जरूर छुपा होता है, लेकिन अपनी प्रतिभा दिखाने और साबित करने के लिए लोगों के पास कोई मंच (प्लेटफॉर्म) नहीं था, उसी टैलेंट को समाज के सामने लाने का काम टिक टॉक करता था, बहुत से ऐसे लोग थे जिनका घर भी उसी की कमाई से चलता था, इस एप के जरिए लोग अपने शौक को भी पूरा कर रहे थे। इसने बहुत ही कम समय में करोड़ों यूजर्स के लिए दिलों में अपनी जगह बनाई है। गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा विवाद के दौरान भारत सरकार ने TikTok सहित 59 चीनी ऐप्स बैन करने का ऐलान किया था,

Updated : 16 July 2020 4:36 PM GMT
Next Story
Share it
Top