Home > Entertainment > मुकेश खन्ना के विवादित बयान पर सोना मोहपात्रा का यह रिएक्शन

मुकेश खन्ना के विवादित बयान पर सोना मोहपात्रा का यह रिएक्शन

मुकेश खन्ना के विवादित बयान पर सोना मोहपात्रा का यह रिएक्शन
X

फाइल photo

मुंबई। मुकेश खन्ना के महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर सिंगर सोना मोहपात्रा का रिएक्शन सामने आया है। सोना ने ट्वीट किया, 'हां इनके मुताबिक पुरुष घर के अंदर महिलाओं और बच्चों का शोषण नहीं करते। हमारे चारों ओर ऐसी मानसिकता वाले लोग हैं। परिवर्तन धीमा जरूर है, लेकिन आ रहा है। द फिल्मी चर्चा से बात करते हुए मुकेश ने कहा, 'औरत का काम घर संभालना है। दिक्कतें कहां से शुरू हुई है मीटू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत, मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाने की बात करती है।' 'उनके काम करने से जो सबसे पहले झेलता है वह है घर का बच्चा, जिसको मां नहीं मिलती।

उसे आया के साथ रख दिया जाता है जो उनके साथ सास भी कभी बहू देखता है। मर्द, मर्द है और औरत, औरत।' मुकेश ने कहा था कि वह समझते हैं कि इस मॉर्डन वर्ल्ड में उनकी बातों को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। मुकेश के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। मुकेश खन्ना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे हैरानी हो रही है कि मेरे एक स्टेट्मेंट को गलत तरीके से लिया जा रहा है। जितनी इज्जत मैं महिलाओं की करता हूं, शायद ही कोई करता होगा इसलिए मैंने लक्ष्मी बम नाम का विरोध किया था। मैं नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। हर रेप कांड के खिलाफ मैंने बोला है। मेरे एक इंटरव्यू की क्लिपिंग को लेकर कुछ लोगों ने शोर मचा दिया है।'





Updated : 1 Nov 2020 1:22 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top