Home > Entertainment > ये 'AU' AU, क्या है, ये AU... रिया ने किसे किए थे 61 कॉल, जानें यहां

ये 'AU' AU, क्या है, ये AU... रिया ने किसे किए थे 61 कॉल, जानें यहां

ये AU AU, क्या है, ये AU... रिया ने किसे किए थे 61 कॉल, जानें यहां
X

मुंबई। सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्‍स से बड़ा खुलासा हुआ है. वह बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के संपर्क में थीं. रिया ने आमिर खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, आदित्य रॉय कपूर और राणा दग्‍गुबाती से बात की थी. हालांकि इस लिस्‍ट में एक ऐसा भी नाम है जिसे संदिग्‍ध माना जा रहा है. जानें वह नंबर किसका है? एक इंग्लिश चैनल के अनुसार रिया ने अपने फोन में एक नंबर AU नाम से सेव किया है. उन्‍हें इस नंबर से 17 बार कॉल आया था और उन्‍होंने 44 बार उस नंबर पर खुद फोन किया था.

उन्‍होंने 13 जून को यानी सुशांत सिंह राजपूत की मौत से एक दिन पहले भी इस नंबर पर बात की थी. इसके बाद 15 जून को भी उनकी इस नंबर पर बात हुई थी. अब इसे लेकर रिया चक्रवर्ती की टीम की तरफ से सफाई भी आ गई है. टीम की तरफ से कहा गया है कि यह नंबर अनन्या उधास का है. अनन्या, रिया की फैमिली फ्रेंड हैं. दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती थी. दोनों के बीच क्‍या बातचीत होती थी, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है.बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने आमिर खान को एक बार फोन किया था. वहीं आमिर ने उन्हें तीन मैसेज भेजे थे.

उन्‍होंने आदित्य रॉय कपूर को 16 बार फोन किया था जबकि आदित्य ने उन्हें सात बार कॉल किया. रिया ने तीन बार श्रद्धा कपूर को फोन किया था वहीं श्रद्धा ने उन्‍हें दो बार फोन किया था. रिया ने राणा दग्‍गुबाती को सात बार कॉल किया था और एक्‍टर ने उन्‍हें से चार बार फोन किया था. वहीं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को रिया ने 30 बार फोन किया था जबकि रकुल ने उन्‍हें 14 बार फोन किया था. रिया ने महेश भट्ट को भी नौ बार फोन किया था जबकि भट्ट ने उन्‍हें सात बार फोन किया था।

Updated : 13 Aug 2020 11:56 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top