- मुख्यमंत्री केसीआर के अभेद्य किले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाए ठहाके कहा कि लोग सत्ता परिवर्तन मांग रहे है
- Special Report : अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड के बाद क्या हो रहा खबर यही है
- विपक्ष में नहीं बैठना, सत्ता पाने के लिए काम करना है, गुजरात में अरविंद केजरीवाल का शंखनाद
- बैंकिंग फ्रॉड: बैंकों को लगा है 41,000 करोड़ रुपये का चूना
- ईडी ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय को समन किया जारी
- ऑडी कार के बोनट में मिला एक 10 फीट लंबा धामन सांप, रेस्क्यू करके निकालने में लगे दो घंटे
- खरीफ की बुवाई के लिए किसानों को दें मुफ्त बीज व नकद सहायता !: नाना पटोले
- भाई ने कोयता से करके वार भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार
- मध्य रेल ने पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून-2022 के दौरान ₹103.39 करोड़ का रिकॉर्ड टिकट चेकिंग राजस्व दर्ज किया
- अमित ठाकरे ने भी जताई आरे में बन रही मेट्रो कारशेड परियोजना पर आपत्ति, विकास चाहिए लेकिन पर्यावरण से समझौते में नहीं

इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल... दिलीप कुमार-राज कपूर के पुश्तैनी घरों की लगी इतनी कीमत
X
दो दिग्गज अभिनेता राज कपूर और दिलीप कुमार के पैतृक घरों की कीमत अब तय कर ली गई है. पाकिस्तान में स्थित इन दोनों ही पुश्तैनी घरों को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है. जब से इन दोनों घरों को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया गया था, प्रांतीय सरकार इसे खरीदने की तैयारी में थी. पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दोनों ही इमारतों की कीमत तय कर दी है.एक तरफ दिलीप कुमार के चार मारला में बने घर की कीमत 80.56 लाख रुपये रखी गई है तो वहीं दूसरी तरफ राज कपूर के पैतृक घर की कीमत 1.5 करोड़ है. कम्युनिकेशन एंड वर्क्स डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट के बाद ही पेशावर के डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद अली असगर ने इन दो इमारतों की कीमत तय की थी. बताया जा रहा है कि प्रांतीय सरकार से इन दोनों ही इमारतों को खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपये रिलीज करने की बात कही गई है. इस मुद्दे पर अब पुरातात्विक विभाग भी एक्शन मोड में इसलिए नजर आ रहा है क्योंकि इन दोनों ही इमारतों को कई मौकों पर तोड़ने की कोशिश की जा चुकी है.
मालिकों द्वारा कई बार इन इमारतों को तोड़ वहां कमर्शियल प्लाजा बनाने के सपने भी देखे जा चुके हैं. वहीं क्योंकि पुरातात्विक विभाग लगातार इन दोनों ही इमारतों का संरक्षण कर रहा है, ऐसे में उनकी तरफ से इसे सुरक्षित रखना लाजिमी हो जाता है.वैसे कुछ समय पहले कपूर हवेली के मालिक अली कदर ने भी इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने साफ किया था कि वे इस इमारत को ध्वसत करने की तैयारी नहीं कर रहे हैं. उनके मुताबिक उन्होंने कई मौकों पर पुरातात्विक विभाग से संपर्क साधा था और इस इमारत को संरक्षित करने की बात कही थी. उन्होंने प्रांतीय सरकार से इस घर को खरीदने के लिए 200 करोड़ की मांग की थी.राज कपूर के पुश्तैनी घर की बात करें तो इसका निर्माण 1918 से 1922 के बीच में किया गया था. पेशावर के किस्सा खवानी बाजार में स्थित इस इमारत को राज कपूर के दादा ने बनवाया था. इसी इमारत में राज कपूर का बचपन बीता था. वहीं दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का 100 साल पुराना घर भी इसी इलाके में स्थित है. साल 2014 में नवाज शरीफ की सरकार ने इस इमारत को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया था।