Home > Entertainment > बॉलीवुड मे सीक्वल फिल्म का बोलबाला

बॉलीवुड मे सीक्वल फिल्म का बोलबाला

फिल्म को टक्कर देने के लिए आई 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की ' Dream Girl 2 ' फिल्म | पहले ही दिन इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज सामने देखने को मिला |

बॉलीवुड मे सीक्वल फिल्म का बोलबाला
X

The dominance of sequel film in Bollywood


गदर 2 , OMG 2 और जेलर फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई के बीच आयुष्मान खुराना की ' Dream Girl 2 ' फिल्म का कलेक्शन सामने आ गया है | फिल्म को टक्कर देने के लिए आई 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की ' Dream Girl 2 ' फिल्म | पहले ही दिन इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज सामने देखने को मिला | जिसके चलते फिल्म के ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत मिली | आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म ' Dream Girl 2 ' को राज शांडिल्य ने निर्देशित किया है | आपको बता दे , कि ' Dream Girl 2 ' साल 2019 मे रिलीज हुई

' Dream Girl ' का स्वीकल है | साल 2019 मे रिलीज हुई ' Dream Girl ' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी | इसी के कारण फैंस ' Dream Girl ' के स्वीकल का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे | पहले ही दिन इस फिल्म ने फैंस पर अपनी छाप छोड़ी है | कहा जा रहा है , कि इस फिल्म मे आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर पूजा बनकर मर्दो पर डोरे डालते हुए नजर आ रही है | इस फिल्म ने पहले ही दिन करीब 9-10 करोड़ के बीच की कमाई की है | वो भी तब जब सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है | तो उस हिसाब से देखा जाए तो ' Dream Girl 2 ' ने अच्छी खासी कमाई की है |

Updated : 26 Aug 2023 10:59 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top