Home > Entertainment > सुशांत आत्महत्या केसः आदित्य चोपड़ा से पुलिस ने पूछे कई सवाल

सुशांत आत्महत्या केसः आदित्य चोपड़ा से पुलिस ने पूछे कई सवाल

सुशांत आत्महत्या केसः आदित्य चोपड़ा से पुलिस ने पूछे कई  सवाल
X

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के मालिक और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा का बयान दर्ज किया है। वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उनसे करीब साढ़े चार घंटे पूछताछ हुई। हालांकि, अभी यह डिटेल आनी है कि चोपड़ा ने अपने बयान में क्या कहा। गौरतलब है कि यशराज का नाम इस मामले में तब जुड़ा, जब पुलिस के सामने यह जानकारी आई कि सुशांत ने प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन फिल्में साइन की थीं, जो फ्लोर पर आने से पहले ही बंद कर दी गई गई थीं। 8 जून को यशराज फिल्म्स से उस कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी गई थी, जो सुशांत ने उनके साथ 2012 में किया था। 19 जून को यशराज ने निर्देश का पालन किया और कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी पुलिस को दे दी थी। कॉपी में सुशांत के साथ यशराज की तीन फिल्मों का जिक्र है, जिनमें से दो ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘ब्योमकेश बक्शी’ बन चुकी थीं। तीसरी फिल्म ‘पानी’ थी, जो ठंडे बस्ते में चली गई थी, जिसका कारण फिल्म का ओवर बजट बताया गया। 6 जून को यशराज फिल्म्स के दो पूर्व अधिकारियों आशीष सिंह और आशीष पाटिल को पुलिस स्टेशन बुलाया गया। दोनों से उस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने और बाहर जाने की शर्तों को लेकर पूछताछ की गई थी। क्योंकि पुलिस के पास साइन किए जाने वाले एग्रीमेंट की कॉपी तो थी। लेकिन इससे सुशांत के बाहर होने वाले एग्रीमेंट की कॉपी नहीं दी गई थी। 7 जून को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से पूछताछ की, क्योंकि उन्होंने ही सुशांत को तीनों फिल्मों के लिए कास्ट किया था। कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने दैनिक भास्कर को बताया था कि इस केस की अब तक की जांच में आदित्य चोपड़ा के जुड़े होने के सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि जांच जारी है कोई सुराग मिला तो उन्हें जांच के दायरे में लिया जाएगा।

अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ

सुशांत केस में मुंबई पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, सुशांत का घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य शामिल हैं। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ हो चुकी है। वहीं, शेखर कपूर ने अपना बयान मेल किया है। कंगना रनोट को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

Updated : 18 July 2020 11:57 AM GMT
Next Story
Share it
Top