Home > Entertainment > तंगहाल अवस्था में सुरेखा सीकरी, कहा किसी से कोई दान नहीं चाहती

तंगहाल अवस्था में सुरेखा सीकरी, कहा किसी से कोई दान नहीं चाहती

तंगहाल अवस्था में सुरेखा सीकरी, कहा किसी से कोई दान नहीं चाहती
X

मुंबई। फिल्मी जगत में सुरेखा सीकरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई सालों तक सीरियल बालिका वधू में दादी सा का रोल प्ले कर खूब नाम कमया था। शो में उनके रोल को कई अवॉर्ड भी मिले। हाल ही में खबरें आई कि 75 साल की हो चुकी सुरेखा सीकरी इनदिनों तंगहाली में गुजर बसर करने को मजबूर हैं, और उन्हे काम की तलाश है।

सुरेखा सीकरी ने कहा कि वह बेशक कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई बेरोजगारी के चलते खालीपन से जूझ रही हैं लेकिन वह पैसे के लिए किसी के सामने भीख नहीं मांग रहीं। उन्होंने बताया है कि उनके पास उनके दोस्तों की तरफ से आर्थिक रूप से सहायता करने कई ऑफर आए हैं लेकिन वह अपना खर्चा आत्मसम्मान के साथ कमा कर चलाना चाहती हैं। बता दें कि सुरेखा सीकरी की तंगहाली और उनके पास काम ना होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद उन्हें कई लोगों की तरफ से आर्थिक मदद की कोशिश की गई।

लेकिन सुरेखा सीकरी ने किसी भी तरह की आर्थिक मदद लेने से इंकार कर दिया। सुरेखा ने कहा, मैं लोगों के बीच में अपना कोई गलत प्रभाव नहीं छोड़ना चाहती जिससे लोग कहें कि मैं पैसों के लिए भीख मांग रही हूं। मैं किसी से कोई दान नहीं चाहती। बेशक मेरे पास मेरे कुछ दोस्त मदद के लिए तैयार हैं।

Updated : 31 July 2020 2:16 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top