Home > Entertainment > तमिलनाडु विधानसभा चुनाव मे वोटिंग के लिए साउथ के सुपरस्टार पोलिंग बूथ पर , रजनीकान्त ने भी डाला वोट

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव मे वोटिंग के लिए साउथ के सुपरस्टार पोलिंग बूथ पर , रजनीकान्त ने भी डाला वोट

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव मे वोटिंग के लिए साउथ के सुपरस्टार पोलिंग बूथ पर , रजनीकान्त ने भी डाला वोट
X

तमिलनाडु : आज से तमिलनाडु विधानसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हुआ है और सुबह से ही मतदान केन्द्रो पर भीड़ दिखाई दे रही है और इस भीड़ के बीच साउथ के सुपरस्टार वोट देने के लिए अपने घरो से बाहर निकले है जिसमे अभिनेता कमल हसन अपनी बेटी श्रुति हसन और अक्षरा हसन के साथ वोट देने आये




साउथ की फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता अजित कुमार भी वोट देने अपनी पत्नी के साथ आये और अजित ने आम जनता के बीच लाइने में खड़े रहकर मतदान किया




अपने अनोखे अभिनय के लिए जाने जाने वाले और साउथ की जनता के दिलो में राज करने वाले अभिनेता विजय ने तो मतदान के दिन भी अपने फेन्स का मन जीत लिया. अभिनेता विजय वोट डालने अपने घर से मतदान केंद्र तक साइकल चलकर गए.उनके पीछे पीछे उनके फेन्स बाइक पर थे और विजय साइकल पर मास्क पहने हुए .




साउथ के एक और सुपरस्टार चर्चित अभिनेता सूर्या सिंघम के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता सारावनन सिवकुमार ने भी वोट डाला .सूर्या सिंघम के लिए उनके चाहने वालो की काफी भीड़ नजर आयी




साउथ के सुपरडुपर स्टार और भगवान कहे जाने वाले थलाइवा रजनीकांत भला मतदान से कैसे दूर रह सकते थे वैसे तो तमिलनाडी चुनाव के पहले रजनीकांत ने अपनी राजकीय पार्टी की घोषणा भी थी लेकिन बाद में खुद पीछे हट गए. जिन्हे भगवान् का दर्जा दिया जाता है ऐसे सुपरस्टार अगर आम जनता के बीच आये तो अंदाजा लगा सकते है की भीड़ का कितनी होगी .




Updated : 6 April 2021 8:26 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top