Home > Entertainment > sonu sood बोले, जब बिहार आऊंगा तो भैंस का एक ग्लास ताजा दूध पियूंगा,रिएक्शन शुरू

sonu sood बोले, जब बिहार आऊंगा तो भैंस का एक ग्लास ताजा दूध पियूंगा,रिएक्शन शुरू

sonu sood बोले, जब बिहार आऊंगा तो भैंस का एक ग्लास ताजा दूध पियूंगा,रिएक्शन शुरू
X

मुंबई। सोनू सूद लगातार लोगों की जितना संभव हो सके मदद कर रहे हैं. हाल ही में बिहार के एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए ट्वीट किया था. यूजर ने लिखा था:

"चंपारण के भोला ने बाढ़ में अपना बेटा और अपनी भैस खो दी है जो उसकी आमदनी का एकमात्र जरिया थी. उसके इस नुकसान की भरपाई सोनू सूद और नीति गोयल के अलावा कोई नहीं कर सकता है. उसे एक भैंस उपलब्ध कराइए ताकि वह अपनी जीवन यापन के लिए कुछ धन कमा सके और अपने बच्चों का पालन कर सके.

"सोनू सूद ने भी इसके जवाब में ट्वीट किया: "मैं इतना एक्साइटेड अपनी पहली कार खरीदते समय भी नहीं था जितना एक्साइटेड मैं तुम्हारे लिए एक नई भैंस खरीदते समय हुआ. जब बिहार आऊंगा तो भैंस का एक ग्लास ताजा दूध पियूंगा." सोनू सूद ने इस तरह शख्स की मदद करते हुए उन्हें एक भैंस खरीद कर दिया. उनके इस कदम पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं।

Updated : 21 Aug 2020 12:53 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top