मुंबई : टीवी की चर्चित अभिनेत्री श्वेता तिवारी और उनके अलग हो चुके पति अभिनव कोहली के बीच अनबन की खबरें लगातर लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं.श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा था अभिनव ने उन पर हाथ उठाया जिसके जवाब में अभिनव कोहली ने इसका जवाब दिया है उन्होंने कहा है कि माना कि एक बार उन्होंने श्वेता को थप्पड़ मारा है लेकिन श्वेता भी उनके साथ मारपीट कर चुकी हैं इतना ही नहीं श्वेता ने उन्हें डंडे से भी मारा है.
अभिनव ने बताया कि दिक्कत तब शुरू हुई जब पहली शादी से श्वेता की बेटी पलक ने कहा कि वह अभिनव के साथ नहीं रह सकतीं चीजें उसी के बाद से बिगड़ गईं और अभिनव का कहना है कि अक्टूबर 2020 से उन्होंने अपने बेटे को नहीं देखा है सारा कन्फ्यूजन श्वेता ने क्रिएट किया है ताकि ये साबित कर सकें कि मैंने उनके साथ घरेलू हिंसा की है, जो कि सच नहीं है.
Updated : 3 April 2021 6:31 AM GMT
Next Story