Home > Entertainment > बनारस में श्रेयस की फिल्म 'लव यू शंकर' का विरोध, रुकवाई शूटिंग

बनारस में श्रेयस की फिल्म 'लव यू शंकर' का विरोध, रुकवाई शूटिंग

बनारस में श्रेयस की फिल्म लव यू शंकर का विरोध, रुकवाई शूटिंग
X

वाराणसी. UP वाराणसी में बॉलीवुड फिल्म 'लव यू शंकर' की शूटिंग पिछले एक हफ्ते से चल रही है. जिसमें मुख्य किरदार अभिनेता श्रेयस तलपड़े निभा रहे हैं. इस फ़िल्म की शूटिंग वाराणसी पुलिस ने रोक दी है. स्थानीय लोगों और बीएचयू के छात्रों द्वारा विरोध किया जाना है. आरोप है कि फ़िल्म में धार्मिक गाने पर अश्लील डांस किया जा रहा था, जिसके कारण विरोध शुरू हुआ.

इस फ़िल्म की शूटिंग बनारस के कई हिस्सों में पिछले एक हफ्ते से चल रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को वाराणसी के अस्सी घाट पर फ़िल्म के गाने की शूटिंग हो रही थी. जिसमें पूरे अस्सी घाट को फ़िल्म के आधार पर सजाया गया था.

इसी बीच फ़िल्म में गाने की शूटिंग शुरू हुई. जिसके कुछ देर बाद ही विरोध होना शुरू हो गया. विरोध तेज होने के कारण मौके पर पहुचीं पुलिस ने आनन-फानन में शूटिंग बंद करवा दिया. बीएचयू के छात्र डॉ. मुनीश मिश्रा ने बताया कि फ़िल्म का नाम 'लव यू शंकर' है और आज जो गाना फिल्माया जा रहा था उस गाने का शीर्षक ओम जय जगदीश था, लेकिन इस धार्मिक गाने पर मंच पर छोटे-छोटे कपड़े पहन कर लड़कियां अश्लील डांस कर रही थीं, जो कि काशी समेत इस पवित्र अस्सी घाट का भी अपमान है. जिसके कारण हमने विरोध किया.

Updated : 10 Sep 2020 11:14 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top