- मुख्यमंत्री केसीआर के अभेद्य किले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाए ठहाके कहा कि लोग सत्ता परिवर्तन मांग रहे है
- Special Report : अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड के बाद क्या हो रहा खबर यही है
- विपक्ष में नहीं बैठना, सत्ता पाने के लिए काम करना है, गुजरात में अरविंद केजरीवाल का शंखनाद
- बैंकिंग फ्रॉड: बैंकों को लगा है 41,000 करोड़ रुपये का चूना
- ईडी ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय को समन किया जारी
- ऑडी कार के बोनट में मिला एक 10 फीट लंबा धामन सांप, रेस्क्यू करके निकालने में लगे दो घंटे
- खरीफ की बुवाई के लिए किसानों को दें मुफ्त बीज व नकद सहायता !: नाना पटोले
- भाई ने कोयता से करके वार भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार
- मध्य रेल ने पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून-2022 के दौरान ₹103.39 करोड़ का रिकॉर्ड टिकट चेकिंग राजस्व दर्ज किया
- अमित ठाकरे ने भी जताई आरे में बन रही मेट्रो कारशेड परियोजना पर आपत्ति, विकास चाहिए लेकिन पर्यावरण से समझौते में नहीं

बनारस में श्रेयस की फिल्म 'लव यू शंकर' का विरोध, रुकवाई शूटिंग
X
वाराणसी. UP वाराणसी में बॉलीवुड फिल्म 'लव यू शंकर' की शूटिंग पिछले एक हफ्ते से चल रही है. जिसमें मुख्य किरदार अभिनेता श्रेयस तलपड़े निभा रहे हैं. इस फ़िल्म की शूटिंग वाराणसी पुलिस ने रोक दी है. स्थानीय लोगों और बीएचयू के छात्रों द्वारा विरोध किया जाना है. आरोप है कि फ़िल्म में धार्मिक गाने पर अश्लील डांस किया जा रहा था, जिसके कारण विरोध शुरू हुआ.
इस फ़िल्म की शूटिंग बनारस के कई हिस्सों में पिछले एक हफ्ते से चल रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को वाराणसी के अस्सी घाट पर फ़िल्म के गाने की शूटिंग हो रही थी. जिसमें पूरे अस्सी घाट को फ़िल्म के आधार पर सजाया गया था.
इसी बीच फ़िल्म में गाने की शूटिंग शुरू हुई. जिसके कुछ देर बाद ही विरोध होना शुरू हो गया. विरोध तेज होने के कारण मौके पर पहुचीं पुलिस ने आनन-फानन में शूटिंग बंद करवा दिया. बीएचयू के छात्र डॉ. मुनीश मिश्रा ने बताया कि फ़िल्म का नाम 'लव यू शंकर' है और आज जो गाना फिल्माया जा रहा था उस गाने का शीर्षक ओम जय जगदीश था, लेकिन इस धार्मिक गाने पर मंच पर छोटे-छोटे कपड़े पहन कर लड़कियां अश्लील डांस कर रही थीं, जो कि काशी समेत इस पवित्र अस्सी घाट का भी अपमान है. जिसके कारण हमने विरोध किया.