Home > Entertainment > रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरीं शिबानी दांडेकर, कहा- मीडिया...

रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरीं शिबानी दांडेकर, कहा- मीडिया...

रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरीं शिबानी दांडेकर, कहा- मीडिया...
X

मुंबई। एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने रिया को सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है. Shibani Dandekar ने Rhea Chakraborty को लेकर इमोशनल पोस्ट लिखी है, "मैं रिया चक्रवर्ती को तब से जानती हूं, जब वह 16 साल की थी. जीवंत, मजबूत और एक चमकते हुए स्पार्क की जैसी, जो पूरी तरह जिंदगी से भरी हुईं थीं.

मैंने पिछले कुछ महीनों में उसके व्यक्तित्व को विपरीत बदलते हुए इस पक्ष देखा है. वह और उनका परिवार (कुछ ऐसे दयालु और गर्मजोशी से भरपूर लोगों में से हैं, जिनसे आप कभी मिले होंगे.) सबसे अकल्पनीय ट्रामा से गुजर रहे हैं. हमने देखा है कि मीडिया पूरी तरह से गिद्धों की तरह व्यवहार कर रही है, जो एक चुड़ैल के शिकार पर हों. एक निर्दोष परिवार को तोड़ने की कगार पर गाली दी जा रही है, उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है."शिबानी दांडेकर ने आगे कहा, "उनके बेसिक मानव अधिकार छीन लिए गए हैं.

मीडिया जज, जूरी और जल्लाद का किरदार निभा रही है. हमने पत्रकारिता की मौत और मानवता के भयावह पक्ष को देखा है. उसका गुनाह क्या था. उसने एक लड़के को प्यार किया, उसके बुरे दिनों में उसकी देखभाल की. अपनी जिंदगी को उसके लिए होल्ड पर रख दिया और जब उसने खुद की जान ले ली तो उसे सूली पर चढ़ा दिया गया. हम यह क्या बन गए हैं. मेरी रिया, तुम ताकत की स्तंभ हो. तुम जिस तरह की इंसान हो, अंत तक लड़ने के लिए और यह जानने के लिए कि सच्चाई तुम्हारे साथ है. उसको लेकर मेरे मन में तुम्हारे लिए बहुत प्यार और सम्मान है. मुझे माफ कर दो कि तुम्हें इन सबसे गुजरना पड़ रहा है. मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी।

Updated : 2 Sep 2020 12:56 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top