Home > Entertainment > शेखर सुमन किसको बोले- 'विनाशकाले विपरीत बुद्ध‍ि'

शेखर सुमन किसको बोले- 'विनाशकाले विपरीत बुद्ध‍ि'

शेखर सुमन किसको बोले- विनाशकाले विपरीत बुद्ध‍ि
X

मुंबई। सुशांत सिंह केस की मुख्य आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हैं. इस केस में डायरेक्टर महेश भट्ट का नाम भी लिया जा रहा था. सुशांत की मौत के बाद महेश के साथ रिया की कुछ तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर काफी बातें हुई.महेश और रिया के वायरल चैट पर शेखर सुमन ने ज्यादा कुछ नहीं कहा.

उन्होंने कुछ शब्दों में कहा- 'महेश भट्ट पढ़े लिखे समझदार इंसान हैं. बुद्ध‍िजीवी हैं. पर कहते हैं ना कि विनाशकाले विपरीत बुद्ध‍ि. मेरा उनके साथ समीकरण बहुत अच्छा है लेक‍िन इस तरह के तथ्य अगर सामने आते हैं तो इसपर मैं कुछ नहीं कह सकता. पुलिस और सीबीआई इसकी जांच करे तो वो सही है'.रिया के साथ महेश के वॉट्सऐप चैट ने उनके बीच खास रिश्ते को जगजाहिर कर दिया था. चैट के मुताबिक 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को मैसेज कर लिखा था- "आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ.

आपके साथ आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी थीं. आप मेरे एंजेल हैं. आप तब भी थे और आज भी हैं." वहीं रिया के इस मैसेज पर जो रिएक्शन महेश भट्ट की तरफ से दिया गया, वो हैरान करता है. उन्होंने रिया को जवाब देते हुए लिखा- "अब पीछे मुड़कर मत देखना. अपने पिता को मेरा प्यार देना. अब वो काफी खुश होंगे।

Updated : 21 Aug 2020 10:45 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top