Home > Entertainment > दूसरी बार मां बनेंगी करीना

दूसरी बार मां बनेंगी करीना

दूसरी बार मां बनेंगी करीना
X

मुंबई। करीना कपूर और सैफ अली खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेटे तैमूर के कारण चर्चा में रहते हैं। जब से तैमूर पैदा हुआ है उसकी फोटो इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। अब खबर है कि करीना कपूर दूसरी बार मां बनने जा रही हैं।

वैसे फैन्स भी करीना के दूसरे बच्चे का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है। करीना कपूर और सैफ अली खान ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए अपने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकाएनाएं प्यार और सहयोग का बहुत शुक्रिया।'

बता दें कि इससे पहले एक चैट शो में करीना ने कहा था कि वह और सैफ अपनी फैमिली बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि शायद 2 साल बाद वह दूसरे बच्चे के बारे में सोचेंगे। वैसे करीना जब पिछली बार प्रेग्नेंट हुई थीं तब भी सोशल मीडिया पर केवल उनकी ही चर्चा चलती रहती है और बेबी बंप के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हो गई थीं।

Updated : 12 Aug 2020 12:46 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top