Home > Entertainment > संजय दत्त ने बहन के बर्थडे पर यह लिखा इमोशनल पोस्ट

संजय दत्त ने बहन के बर्थडे पर यह लिखा इमोशनल पोस्ट

संजय दत्त ने बहन के बर्थडे पर यह लिखा इमोशनल पोस्ट
X

मुंबई। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त एक खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं. इसी बीच संजय ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से बहन प्रिया दत्त को बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- स्थिती कैसी भी लेकिन मेरी जिंदगी में हमेशा रहने के लिए शुक्रिया.

भगवान आपको जिंदगी में हर तरह की खुशियां दें. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. संजय दत्त फिलहाल अपनी बीमारी का इलाज कोकिलाबेन अस्पताल में करवा रहे हैं. उनकी पत्नी मानयता ने अपने बयान में कहा था कि संजय दत्त की बीमारी का शुरुआती इलाज चल रहा है. हम जल्द ही संजय को लेकर विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन कोरोनावायरस को लेकर कुछ मुश्किलें बीच में आ रही है. मान्यता ने जारी अपनी बयान में कहा कि संजय दत्त का शुरुआती इलाज मुंबई में ही पूरी होगी।

मान्यता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि संजू के सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने इन सालों में उन्हें जो प्यार दिया है, उसका मैं धन्यवाद करती हूं. संजू अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं. हर मुश्किल समय में आपका साथ हमेशा उनके साथ रहा है और इसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे।

Updated : 28 Aug 2020 12:59 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top