Home > Entertainment > 'साइना' का धमाकेदार ट्रेलर,'मेघना मलिक' एकदम हरियाणवी ऐक्सेंट में...

'साइना' का धमाकेदार ट्रेलर,'मेघना मलिक' एकदम हरियाणवी ऐक्सेंट में...

साइना का धमाकेदार ट्रेलर,मेघना मलिक एकदम हरियाणवी ऐक्सेंट में...
X

मुंबई। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'साइना' का ट्रेलर महिला दिवस पर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर कमाल का है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म में परिणीति का उत्साह बेहद दमदार नजर आ रहा है. परिणीति की ये पहली बायोपिक फिल्म है.ट्रेलर की शुरुआत साइना की मां के किरदार में नजर आ रहीं 'मेघना मलिक' एकदम हरियाणवी ऐक्सेंट में नन्ही साइना को बैडमिंटन स्टार बनने के सपने दिखाते हुए डायलॉग बोलती नजर आती हैं. जिसमें वो बेहद कमाल की नजर आतीं हैं.

इसके बाद शुरू होता है साइना का बैडमिंटन स्टार बनने का सफर और संघर्ष. परिणीति चोपड़ा कई सीन में साइना के किरदार में हमेशा की तरह चुलबुली के बजाय एकदम भोलीभाली सी नजर आ रही हैं.साइना का किरदार निभाने पर परिणीति ने कहा, 'साइना नेहवाल जैसे किसी व्यक्ति को स्क्रीन पर बयान करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. वे एक लेजेंड हैं और मैं इस बात को लेकर बहुत डरी हुई थी कि लोग कैसी प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन मैं दुनिया भर से मिल रहे प्यार के लिए शुक्रगुजा हूं. यह फिल्म पूर्ण रूप से प्रत्येक महिला में निहित भावना का जश्न है.'वहीं साइना का कहना है, 'फिल्म में सब कुछ काफी असली है।

Updated : 9 March 2021 2:00 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top