Home > Entertainment > CBI जांच में रिया की आनाकानी, लाई डिटेक्टर टेस्ट की तैयारी !

CBI जांच में रिया की आनाकानी, लाई डिटेक्टर टेस्ट की तैयारी !

CBI जांच में रिया की आनाकानी, लाई डिटेक्टर टेस्ट की तैयारी !
X

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में 9 वें दिन सीबीआई ने फिर से एक बार रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और नीरज से पूछताछ के लिए बुलाया है। एक दिन पहले रिया से 10 घंटे की मैराथन पूछताछ की गई। डीआरडीओ गेस्ट हाउस मे सभी संदिग्धों से लगातार पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

सुशांत केस में ड्रग एंगल पर भी जाँच की जा रही है। रिया चक्रवर्ती सीबीआई की जाँच में सहयोग नहीं कर रही है। यही वजह है की अब सीबीआई रिया का पॉलिग्राफ यानि लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है। अगर जरूरत पड़ी तो बाकी के सभी प्राइम विटनेस शौविक, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और सैमुअल मिरांडा, दिपेश का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जा सकता है। वैसे तो पॉलिग्राफ टेस्ट के लिए जिनका लाई डिटेक्शन होना है उनके अप्रूवल के साथ लॉयर को भी साथ लेना पड़ता है और जूडिशल मजिस्ट्रेट से भी अनुमति लेनी पड़ती है।

दीपेश और पिठानी सरकारी गवाह बनाने के लिए तयार है और यही सबसे बड़ी वजह है कि रिया का पॉलिग्राफी टेस्ट के लिए सीबीआई जा सकती है

Updated : 29 Aug 2020 8:05 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top