Home > Entertainment > Rhea की उलटी गिनती शुरू,CBI ने की आठ घंटे की मैराथन पूछताछ

Rhea की उलटी गिनती शुरू,CBI ने की आठ घंटे की मैराथन पूछताछ

Rhea की उलटी गिनती शुरू,CBI ने की आठ घंटे की मैराथन पूछताछ
X

मुंबई। Sushant Singh Rajput केस में आज बेहद अहम दिन है। जांच के आठवेें दिन सीबीआइ Rhea Chakraborty से पूछताछ कर रही है। सीबीआइ की एक टीम रिया से सवाल पूछ रही है, दूसरी टीम सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा से और सीबीआइ की तीसरी टीम देर शाम रिया के भाई शौविक से पूछताछ के सिलसिले में मुंबई के सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची हुई है। सीबीआइ गवाहों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है। इससे पहले रिया के भाई शौविक से सीबीआई और ईडी ने उनके पिता से भी कई घंटे तक पूछताछ की थी। सुशांत केस में सीबीआइ के अलावा ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीमें भी जांच कर रही हैं।

सीबीआइ रिया से उन हार्ड डिस्‍क्‍स के बारे में पूछताछ करेगी, जिसके बारे में सिद्धार्थ पिठानी ने अपने बयान में जिक्र किया है। सुशांत और रिया के बीच रिश्तों को लेकर भी सवाल पूछे जा सकते हैं। सीबीआइ सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ गायब होने को लेकर भी रिया से जानकारी लेगी। मामले में ड्रग्स के एंगल पर भी सवाल पूछे जा सकते हैं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में रिया ने पोस्टमार्टम हाउस जाने और सॉरी बाबू कहने पर सफाई दी। उन्होंने कहा, 'हां, मैंने कहा। वहां कोई क्या कहेगा? आइ एम सॉरी कि आपने अपनी जान गंवा दी। आज भी मैं सॉरी महसूस करती हूं।' रिया ने कहा कि वह तीन-चार सेकेंड के लिए पोस्टमार्टम हाउस गई थीं। लेकिन जब एंबुलेंस की ओर शव को ले जाया गया तो मैंने सॉरी कहा और सुशांत के पैर छुए।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती व उसके भाई शौविक सहित कुछ और लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। दूसरी ओर सीबीआइ की टीम ने भी मुंबई आने के करीब एक सप्ताह बाद पहली बार रिया के भाई शौविक से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ की। सीबीआइ द्वारा रिया या उसके परिवार से की गई यह पहली पूछताछ है। रिया को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार भी मुंबई पुलिस से लगानी पड़ी। इमारत के बाहर इकट्ठा मीडियाकर्मियों के साथ सुरक्षा गार्ड की कहासुनी का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए रिया ने लिखा, 'यह मेरी बिल्डिंग के नीचे का दृश्य है।

Updated : 28 Aug 2020 2:17 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top