Raveena Tandon

Raveena Tandon
X

मुंबई। अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जानी वाली रवीना टंडन ने कहा कि उनके समय में भी कुछ लोगों की मनॉपली थी और कैंप्स थे। उन्होंने कहा कि मैं रोल पाने के लिए हीरो के साथ नहीं सोती थी और न ही उनके कहने पर चलती थी, इसलिए इंडस्ट्री में लोग मुझे एरोगेंट कहते थे।

रवीना टंडन ने कहा, 'मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, मैं किसी कैम्प का हिस्सा नहीं थी और कोई भी हीरो मुझे प्रमोट नहीं करता था। मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोई और ना ही मेरा किसी हीरो के साथ कोई अफेयर था। मैं किसी हीरो के कहने पर नहीं चलती थी कि जब वे चाहें तब मैं हँसूं, जब बैठने को कहें तो मैं बैठूं। हीरो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए हीरोइन्स को रिप्लेस करवाते थे और पत्रकार मेरे बारे में गलत बातें लिखते थें। '

रवीना ने आगे उन महिला पत्रकारों पर अपना गुस्सा जाहिर किया, जो उस समय उनके साथ नहीं खड़ी रहीं। रवीना ने कहा कि कई महिला पत्रकार खुद को फेमिनिस्ट बताती थीं और अल्ट्रा फेमिनिस्ट कॉलम लिखा करती थीं, लेकिन वही दूसरी औरतों के साथ गलत करती थीं।

Updated : 7 Aug 2020 12:25 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top