Home > Entertainment > ​​फिल्म 'स्मार्ट किलर" का पोस्टर आउट

​​फिल्म 'स्मार्ट किलर" का पोस्टर आउट

​​फिल्म स्मार्ट किलर का पोस्टर आउट
X

​​मनोरंजन डेस्क मैक्स महाराष्ट्र /मुंबई- ​ ​फिल्मी झलक इंटरनेशनल के बैनर तले बनी फिल्म 'स्मार्ट किलर" शूटिंग उत्तराखण्ड के साथ मुंबई में संपन्न हुई। स्मार्ट किलर एक पारिवारिक फैमिली एक्शन ड्रामा फिल्म है एक व्यवसायी परिवार के दो भाइयों विजय और अर्जुन राणावत की कहानी है, फिल्म के प्रोडूसर है राजाराम सिंह रंगर, डाइरेक्टर है योगी खोखर, इस फिल्म के लेखक प्रिया नायडू, लिरिक्स सतीश सक्सेना और मुनिलाल, म्यूजिक FJ स्टूडियो, DOP : राकेश तिवारी, आर्ट डायरेक्टर दीपक अम्बावडेकर कोरियोग्राफर श्रवण ठाकुर एक्शन शाहबाज़ अली मेकअप एंड हेयर आशीष एंड रूचि जैस्वाल अस्सिस्टेंट डायरेक्टर संजीव राणा ,सुनील सिंह, यश्री। फिल्म में कलाकारों की बात करते हैं तो पूजा डडवाल,सुनील पाल,हेमंत बिरजे,पिंकी चिनाॅय,सिद्धांत कुमार, रमेश गोयल,दुर्गेश नौटियाल, विभा तिवारी,सपना तिवारी,ललित राज शर्मा,राज चैबे,एडि ऐथियो,डाॅ रंजू भटटाचार्य,शिवपूजन तिवारी एंव राज खान आदि की प्रमुख भूमिकायें है।





Updated : 4 April 2023 4:01 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top