Home > Entertainment > Rape और Murder की धमकियों से परेशान पूजा भट्ट ने उठाया ये कदम

Rape और Murder की धमकियों से परेशान पूजा भट्ट ने उठाया ये कदम

Rape और Murder की धमकियों से परेशान पूजा भट्ट ने उठाया ये कदम
X

मुंबई। पूजा भट्ट को सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकी मिली। पूजा ने इन निगेटिव कमेंट्स से परेशान होकर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक से प्राइवेट कर लिया है। पूजा भट्ट ने इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, इंस्टाग्राम एक जैसी बन गई है जहां गुमनाम लोग आपके साथ गलत बिहेव दुर्व्यवहार, बलात्कार की धमकी देते हैं।

मैं इस तरह की बात को नजरअंदाज करती थी क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि जो लोग खुद दर्द में हैं वही दूसरों को चोट पहुंचाना चाहते हैं। मैं यह भी सोचती थी कि अगर आप प्यार को स्वीकार करते हैं, तो आपको आलोचना भी एक्सेप्ट करनी चाहिए। लेकिन किसी के आपके परिवार की मौत के बारे में बात करना रचनात्मक आलोचना है या फिर सिर्फ साइबर बदमाशी का प्रयास?' मुझे कहा गया कि मैं अपने कमेंट सेक्शन बंद कर दूं, लेकिन इससे आप पॉजिटिव मैसेज भी नहीं देख पा रहे थे। लेकिन अब मैं अपना अकाउंट प्राइवेट कर रही हूं।

Updated : 21 Aug 2020 11:14 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top