Home > Entertainment > वाराणसी के डॉक्टरों को संबोधित करते वक्त भावुक हुए PM मोदी

वाराणसी के डॉक्टरों को संबोधित करते वक्त भावुक हुए PM मोदी

वाराणसी के डॉक्टरों को संबोधित करते वक्त भावुक हुए PM मोदी
X

मुंबई :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों से बात की.बातचीत के दौरान पीएम भावुक हो गए और पीएम मोदी ने कहा कि ''इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है. मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हमें कई मोर्चों पर एक साथ लड़ना पड़ रहा है. इस बार संक्रमण दर भी पहले से कई गुना ज्यादा है.इससे हमारे स्वास्थ्य सिस्टम पर दबाव पड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि अब हमारा नया मंत्र है 'जहां बीमार वहीं उपचार'. इस सिद्धांत पर माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर जिस तरह आप शहर और गावों में घर घर दवाएं बांट रहे हैं, ये बहुत अच्छी पहल है.हमें अभी एक लंबी लड़ाई लड़नी है.

ब्लैक फंगस पर भी पीएम ने चिंता जताई

पीएम मोदी ने ब्लैक फंगस का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि इस बीमारी से सतर्क रहना है और एक्शन लेना है. पीएम मोदी ने कहा कि संकट के इस वक्त में जनता की नाराजगी भी झेलनी पड़ती है, लेकिन हमें अपने काम में लगे रहना है और उनके दुख को कम करना है.

Updated : 21 May 2021 9:18 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top