Home > Entertainment > परिणीति चोपड़ा ने क्यों कहा मोटी चमड़ी वाले होते हैं एक्टर?

परिणीति चोपड़ा ने क्यों कहा मोटी चमड़ी वाले होते हैं एक्टर?

परिणीति चोपड़ा ने क्यों कहा मोटी चमड़ी वाले होते हैं एक्टर?
X

मुंबई । एक अभिनेता या अभिनेत्री की जिंदगी में आलोचना, जजमेंट और उस पर लगातार नजर रखा जाना रोज की बात है। अभिनेता ऊपर से बहुत मोटी चमड़ी और अंदर से बहुत नरम और इमोशनल होते हैं उक्त बातें परिणीति चोपड़ा ने कही। परिणीति की आगामी फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' रिलीज होने वाली है, जो कि हॉलीवुड फिल्म है। इसमें एमिली ब्लंट ने अभिनय किया है। ऐसे में परिणीति की एमिली के साथ तुलना किए जाने और आलोचना होने को लेकर वे क्या सोचती हैं,

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आलोचना, जजमेंट और लगातार ट्रायल्स से गुजरना अभिनेताओं की रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा है। मुझे लगता है कि एक अभिनेता अपनी जिंदगी में जितनी बार अस्वीकृति से गुजरता है, उतना किसी के साथ नहीं होता। किसी फोटो में पहनी गई ड्रेस, हम किसके साथ डेट कर रहे हैं, फिल्म के ऑडिशन जैसी कई चीजों के लिए हम कई बार अस्वीकृतियां झेलते हैं। यही वजह है कि अभिनेता ऊपर से बहुत मोटी चमड़ी वाले लेकिन अंदर से कोमल और इमोशनल होने का एक कमाल का मिश्रण होते हैं।"इस फिल्म में परिणीति एक शराबी विधवा महिला का रोल निभा रही हैं। फिल्म 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

Updated : 25 Feb 2021 2:30 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top