Home > Entertainment > Nora Fatehi Out : मलाइका अरोड़ा की इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर वापसी

Nora Fatehi Out : मलाइका अरोड़ा की इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर वापसी

Nora Fatehi Out : मलाइका अरोड़ा की इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर वापसी
X

मुंबई :सोनी टीवी के चर्चित डांस शो इंडियाज बेस्ट डांसर मे बतौर जज मलाइका अरोरा थी लेकिन कोरोना ने मलाइका अरोरा को भी अपनी चपेट मे ले लिया था जिसके चलते मलाइका शो से कुछ दिन दूर थी और उनकी जगह चर्चित डांसर दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने ले ली थी लेकिन अब मलाइका अरोरा कोरोना को मात देकर कोरेंटाइन खत्म कर वापस सीरियल के सेट पर लौटी है जिसमे उनका शो में जबरदस्त स्वागत भी किया गया. 46 साल की उम्र में अगर कोई एक्ट्रेस इतनी हिट एंड फिट है तो वह सिर्फ और सिर्फ मलाइका अरोड़ा हैं, जिनके फेशियल एक्सप्रेशन से लेकर जबरदस्त स्टाइल तक के आगे फैशननिस्टा तो क्या बी-टाउन की स्टारलेट भी फीकी नजर आती हैं।

शो में वे जज की भूमिका में नजर आती हैं. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक्ट्रेस ने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया था. अब जब एक्ट्रेस ने वापसी कर ली है तो उनसे साथी और कंटेस्टेंट्स भी उनका स्वागत कर रहे हैं.

इंडियाज बेस्ट डांसर की शुरुआत से ही टेरेंस फैन्स संग जुड़े हुए हैं और सोशल मीडिया के जरिए वे शो में होने वाले मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं.

Updated : 11 Oct 2020 10:52 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top