Home > Entertainment > कोई जबरन मुंह में नहीं डालता 'ड्रग्स' : श्वेता त्रिपाठी

कोई जबरन मुंह में नहीं डालता 'ड्रग्स' : श्वेता त्रिपाठी

कोई जबरन मुंह में नहीं डालता ड्रग्स : श्वेता त्रिपाठी
X

मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई हैं. बॉलीवुड में नेपोटिज्म से लेकर ड्रग्स तक के मुद्दे पर एक्ट्रेस बेबाकी से अपना पक्ष रखती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में उन्हें बॉलीवुड सहित अन्य लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है.

इस बीच मसान और मिर्जापुर फेम Shweta Tripathi ने भी कंगना रनौत के दावों पर सवाल खड़े किए हैं. श्वेता त्रिपाठी ने कंगना रनौत के उस दावे पर सवाल खड़े किए हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा था कि 99 प्रतिशत बॉलीवुड सेलिब्रिटी ड्रग्स का सेवन करते हैं.

श्वेता के मुताबिक, कंगना का यह दावा गलत है. श्वेता ने कगंना के इस दावे को आधा सच बताया है. उन्होंने कहा, "मेरा विश्वास करें, जब मैं यह कहती हूं, कोई भी जबरदस्ती हमारे मुंह में ड्रग्स नहीं डाल सकता है! यदि कोई युवा ड्रग्स लेना चाहता है, तो वे इसे कैसे भी ले लेंगे, चाहे वह मुंबई में हो या देश के किसी भी छोटे शहर में रह रहा हो।

इसका मुंबई शहर से कोई लेना-देना नहीं है। मैं सभी माता-पिता को बताना चाहती हूं कि अपने बच्चों की परवरिश, सही दिशा में नैतिकता के साथ बढ़ने साथ-साथ उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखना जरूरी है।

Updated : 19 Sep 2020 2:16 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top