Home > Entertainment > मां-बेटी ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से सीधे घर

मां-बेटी ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से सीधे घर

मां-बेटी ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से सीधे घर
X

मुंबई। बच्चन परिवार की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना निगेटिव हैं. अभिषेक बच्चन ने यह मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर की है। ऐश्वर्या और आराध्या को नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के 5 दिनों बाद ऐश्वर्या और आराध्या नानावटी अस्पताल पहुंचे थे.

उन्हें 10 दिन अस्पताल में बिताने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा- आप सभी की लगातार दुआओं और शुभकामनाओं का शुक्रिया. मैं हमेशा इसका ऋणी रहूंगा. ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना निगेटिव हो चुके हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. वे अब घर पर ही रहेंगे. मेरे पिता और मैं, मेडिकल स्टाफ की निगरानी में अस्पताल में ही रहेंगे.बता दें कि 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद 12 जुलाई को ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव मिले. महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने इस बात की पुष्टि की थी।

Updated : 27 July 2020 11:44 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top