Home > Entertainment > प्यार तूने क्या किया और ‘रोड’ के निर्देशक रजत मुखर्जी नहीं रहे

प्यार तूने क्या किया और ‘रोड’ के निर्देशक रजत मुखर्जी नहीं रहे

प्यार तूने क्या किया और ‘रोड’ के निर्देशक रजत मुखर्जी नहीं रहे
X

'प्यार तूने क्या किया' और 'रोड' जैसी फिल्मों के निर्देशक रजत मुखर्जी का रविवार को निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे। ‘रोड’ में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए मनोज बाजपेयी ने उनके निधन पर शोक जताया है। मनोज ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘‘लंबी बीमारी से मेंरे दोस्त और निर्देशक रजत मुखर्जी का जयपुर में निधन हो गया है। आपकी आत्मा को शांति मिले रजत। अब भी यकीन नहीं कर सकता कि हम अपने काम पर डिस्कशन करने के लिए अब दोबारा कभी नहीं मिलेंगे। "फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी रजत के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘‘अभी-अभी मेरे प्यारे दोस्त के निधन की खबर मिली। 'प्यार तूने क्या किया' और 'रोड' के निर्देशक रजत मुखर्जी मुंबई में हमारे शुरुआती स्ट्रगल के समय से दोस्त थे। हमने कई बार साथ खाना खाया और कई ओल्ड मोंक की बोतलें कंज्यूम की। दूसरी दुनिया में और भी कई चीजें कंज्यूम करेंगे। प्यारे दोस्त हमेशा तुम्हारी याद आएगी।"

Updated : 19 July 2020 8:45 AM GMT
Next Story
Share it
Top