Home > Entertainment > झड़ गए बाल,फीकी पड़ी चेहरे की रंगत, दूसरी वैक्सीन लेने के बाद किरण खेर की तस्वीर आई सामने

झड़ गए बाल,फीकी पड़ी चेहरे की रंगत, दूसरी वैक्सीन लेने के बाद किरण खेर की तस्वीर आई सामने

झड़ गए बाल,फीकी पड़ी चेहरे की रंगत, दूसरी वैक्सीन लेने के बाद किरण खेर की तस्वीर आई सामने
X

मुंबई : बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस किरण खेर को लेकर सोशल मिडिया पर खबरे आ रही थी उसके बाद अनुपम खेर ने कहा भी था कि किरण की तबियत को लेकर जो खबरे आ रही है वो सब गलत है. इसी बीच अब किरण खेर और उनके पति अनुपम खेर की वैक्सीन की दूसरी डोज लेते हुए फोटो सामने आयी है और अनुपम खेर ने खुद इस फोटो को सोशल मिडिया पर वायरल कर अफवाहों को अल्पविराम भी दिया है.


हाल ही में कुछ लोग सोशल मीडिया पर किरण खेर के निधन की झूठी खबर शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दी इसका जवाब देते हुए अनुपम ने ट्वीट में लिखा- मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि ऐसी निगेटिव खबरें ना फैलाये वह पूरी तरह ठीक हैं बल्कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली है...

किरण खेर की इस तस्वीर को देखकर साफ़ पता चल रहा है कि किरण किन हालातो से गुजर रही है क्योंकि जैसी रौनक किरण के चहरे पर दिखाई देती थी वैसा कुछ नहीं दिख रहा है.



Updated : 9 May 2021 3:30 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top