Home > Entertainment > कंगना रनौत बोलीं, चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना...

कंगना रनौत बोलीं, चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना...

कंगना रनौत बोलीं, चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना...
X

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत मामले पर लगातार अपनी राय रख रही हैं. उन्होंने कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स पर भी खुलकर निशाना साधा है जिनका नाम इस केस में सामने आ रहा है. अब ट्विटर पर बायकॉट कंगना हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. लोग कंगना के वो पुराने वीडियो अपलोड कर रहे हैं जिनमें वह महेश भट्ट की तारीफ कर रही हैं. साथ ही बता रहे हैं कि उन्‍होंने सुशांत के साथ फिल्‍म करने से इंकार कर दिया था.

अब कंगना ने ऐसे यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें दोगली, पब्लिसिटी सीकर जैसी चीजें कह रहे हैं. कंगना ने इन लोगों को जवाब देते हुए लिखा,' चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना गब्बर आ जाएगा… फ़िल्मी स्टाइल हूल देनी है तो ऐसे देते हैं, #Boycott_Kangana ट्रेंड से मुझे ड़र नहीं लगता जाओ कुछ और ट्राई करो …' कंगना के इस पोस्‍ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,' हम राष्ट्रवाद का बात करने वाली अपनी रानी लक्ष्मीबाई के साथ है

हमें नाज है कंगना पर ऐसा हिम्मत सबके पास नहीं होता.' एक और यूजर ने लिखा,' आज तो @KanganaTeam ने सारे बालीवुड के दलालों की क्लास लगा रखी है इन खान मार्केट,डी गैंग को बिलबिलाते हुए देखकर मन को बहुत सुकून मिल रहा है। इसी प्रकार से इन की बैंड बजाते रहो. पूरा देश आपके साथ है कंगना।

Updated : 24 Aug 2020 11:28 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top