Kangana बोलीं- 'भाजपा ने हमें किया था ऑफर
X
मुंबई। कंगना रनौत बीते कुछ दिनों से सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस बॉलीवुड में बाहरी लोगों को मौका ना देने और स्टार किड्स को बढ़ावा देने को लेकर इंडस्ट्री के कुछ बड़े एक्टर, प्रोड्यूसर्स और फिल्म मेकर्स पर निशाना साध रही हैं. यही नहीं एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आ रही हैं. लेकिन, इस बीच कंगना रनौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. जिसे लेकर अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
कंगना रनौत ने पीएम मोदी का सपोर्ट करने पर ट्रोल होने को लेकर कहा- 'यह उन लोगों के लिए जो सोचते हैं कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपोर्ट इसलिए करती हूं, क्योंकि मैं राजनीति में आना चाहती हूं. मैं उन सभी लोगों को बता देना चाहती हूं कि मेरे दादाजी 15 सालों तक कांग्रेस से विधायक रहे हैं. मेरा घर हमेशा से ही राजनीति से जुड़ा रहा है. मेरा घर राजनीति में इतना लोकप्रिय है कि गैंगस्टर के बाद मुझे हर साल कांग्रेस से ऑफर मिलते रहे हैं।
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं- 'फिल्म मणिकर्णिका के बाद मुझे बीजेपी से टिकट ऑफर की गई थी. लेकिन, मैं अपने काम से प्यार करती हूं. इसलिए राजनीति में जाने के बारे में नहीं सोचा. तो जो लोग मुझे यह कहकर ट्रोल कर रहे हैं कि मैं राजनीति में जाना चाहती हूं, उन्हें अब रुक जाना चाहिए।