Home > Entertainment > Politics में अगर मिलेगी चाणक्य नीति,तब होगा तांडव

Politics में अगर मिलेगी चाणक्य नीति,तब होगा तांडव

Politics में अगर मिलेगी चाणक्य नीति,तब होगा तांडव
X

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान के जिस वेब सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सत्ता के लालच में रची गई राजनीति का पूरा जोर देखा जा सकता है। ट्रेलर में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़‍िया के दमदार किरदार की झलक भी पेश की गई है.तांडव के ट्रेलर को थोड़ा समझें तो इसमें पीएम की कुर्सी के लिए जद्दोजहद दिखाई देती है. सत्ता में बैठे हर एक व्यक्त‍ि की निगाह प्रधानमंत्री के पद पर है और इसे पाने के लिए वे किस हद तक जा सकते हैं

ये सीरीज के आने के बाद पता चलेगा. सीरीज में सैफ अली खान समर प्रताप सिंह के किरदार में हैं जो प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद रखते हैं. वहीं डिंपल कपाड़‍िया की भी मजबूत भूमिका का ट्रेलर मौजूद है. वेब सीरीज में सैफ और डिंपल के अलावा सुनील ग्रोवर, अयूब खान, तिग्मांशू धूलिया, कुमुद मिश्रा, सारा जेन डियास, डिनो मौर्या, गौहर खान, अनूप सोनी, कृतिका कामरा, हितेन तेजवानी, अमायरा दस्तूर भी अहम भूमिका में हैं. तांडव वेब सीरीज 15 जनवरी को अमेजन पर रिलीज होने वाली है।

Updated : 5 Jan 2021 4:31 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top