Home > ट्रेंडिंग > कैसा होगा 2021? पति रोहनप्रीत ने नेहा को दिया 'रोमांटिक' जवाब

कैसा होगा 2021? पति रोहनप्रीत ने नेहा को दिया 'रोमांटिक' जवाब

कैसा होगा 2021? पति रोहनप्रीत ने नेहा को दिया रोमांटिक जवाब
X

गायक नेहा कक्कड़ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अक्टूबर के महीने में उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग शादी रचाई थी। दोनों ही रोमांस के चलते सुर्खियों में रहते हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर कोई चांस नहीं छोड़ते एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करने से। हाल ही में इंस्टाग्राम पर नेहा कक्कड़ ने खुद की बाथरोब में एक फोटो शेयर की। हाथ में कॉफी मग लेकर वह कुछ सोचती नजर आ रही हैं। नेहा कक्कड़ ने फोटो कैप्शन में लिखा, "सोच रही हूं कि साल 2021 कैसा होने वाला है? खैर, मेरी उम्मीदें काफी हाई हैं। आपकी क्या है? बाय बाय 2020।" इस पर पति रोहनप्रीत सिंह ने रोमांटिक रिप्लाई किया है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। रोहनप्रीत लिखते हैं कि मेरे प्यार, तुम्हारे साथ आने वाला हर साल बेहद खूबसूरत होने वाला है।




Updated : 1 Jan 2021 4:58 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top