हॉलीवुड की दमदार फिल्म "Blue Beetle" सिनेमाघरों में हुई रिलीज
अक्सर आपने देखा होगा कि भारतीय दर्शकोंमें हॉलिवुड की फिल्मे देखने का कितना क्रेज है | इस बात का अंदाजा हम लगा सकते हैं, जब भारत में मार्वल यूनिवर्स की फिल्मे रिलीज हुई थी । अब हांल ही मे सिनेमाघरो मे हॉलिवुड की फिल्म Blue Beetle रिलीज हो गई | इस फिल्म को लेकर फैंस मे काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है |
X Hollywood Film - Blue Beetle
अक्सर आपने देखा होगा कि भारतीय दर्शकोंमें हॉलिवुड की फिल्मे देखने का कितना क्रेज है | इस बात का अंदाजा हम लगा सकते हैं, जब भारत में मार्वल यूनिवर्स की फिल्मे रिलीज हुई थी । अब हांल ही मे सिनेमाघरो मे हॉलिवुड की फिल्म Blue Beetle रिलीज हो गई | इस फिल्म को लेकर फैंस मे काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है |
आपको , बता दे फिल्म Blue Beetle का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ये फिल्म काफी चर्चा में रही है। देखते है अब इस बीच डीसी के सुपरहीरो इंडियन फैंस पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पुरी तरह तैयार है या नहीं। दमदार फिल्म मार्वल यूनिवर्स के सुपरहीरो की अनोखी स्टोरी को देखने के बाद फैंस डीसी से बेहतर अपेक्षा कर रहे हैं ।
फिल्म के क्रेज को देखा जाए तो डीसी की कोशिश सफल होते हुए नजर आ रही है। हर कोई इस हॉलीवुड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। जान लेते हैं कि इस फिल्म की कहानी में कितना दम है | फिल्म Blue Beetle की कहानी डीसी कॉमिक बुक पर आधारित है | इस फिल्म की कहानी में एक युवा जैमे रेयेस की है , जो अपनी पढ़ाई पुरी करके ग्रेजुएशन के बाद अपने घर लौटता है और तब उसे ये बात के ऐहसास होता है कि वह घर अब पहले जैसा नहीं रहा । जिसके बाद वह अपने जीवन में एक उद्देश की तलाश में निकलता है और उसकी किस्मत एक दम से बदल जाती है। और कुछ समय बाद वो खुद को एक स्कराब के कब्जे में पाता है, जो कि एलियन बायोटेक्नालिजिकल के एक प्राचीन अवशेष से बना बेहद शक्तिशाली होता है। जिसके बाद से जैमे एक Blue beetle सुपरहीरो में बदल जाता है। सुपरहीरो बनने के बाद वह भविष्य की चुनौतियों ,परिवार और बुराइयों का सामना करते हुए नजर आता है | इस फिल्म की कहानी जैमे रेयेस के इर्द - गिर्द ही घूमती है |