मुंबई : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के दिल्ली वाले घर को गौरी खान ने रिडिजाइन किया है, जिसकी तस्वीरें भी किंग खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की हैं. तस्वीरों में शाहरुख खान का दिल्ली वाला घर बेहद खूबसूरत और शानदार लग रहा है. खास बात तो यह है कि इस घर में आम लोग भी आकर रह सकते हैं, लेकिन उन्हें कुछ शर्तों का पालन करना जरूरी है. शाहरुख खान के दिल्ली वाले घर की इस तस्वीरों को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही घर की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.शाहरुख़ खान दिल्ली में ही रहते थे सभी को पता है (Shah Rukh Khan) ने दिल्ली में स्थित घर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं तो वहीं गौरी खान (Gauri Khan) ने घर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह घर के कमरे से लेकर ड्राइंग रूम तक दिखाती नजर आ रही हैं. गौरी खान के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक हजारों दफा देखा जा चुका है. शाहरुख खान ने अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "दिल्ली में हमारे पहले के दिनों की ढेर सारी यादें, यह शहर हमारे दिलों में एक खास जगह रखता है. गौरी खान ने हमारे दिल्ली वाले घर को दोबारा डिजाइन किया है और इस घर को पुरानी यादों और ढेर सारे प्यार से भर दिया है. यहां आपको एक मौका मिलता है हमारे घर में मेहमान बनकर रहने का
गौरी शाहरुख खान ने रिडिजाइन किया अपना दिल्ली वाला Video हुआ Viral
Max Maharashtra Hindi | 18 Nov 2020 11:19 AM GMT


Updated : 18 Nov 2020 11:19 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire