Home > Entertainment > 'आंख मारने वाली' Priya Varrier को लोगों ने कहा- फिर दिल ले गई

'आंख मारने वाली' Priya Varrier को लोगों ने कहा- फिर दिल ले गई

आंख मारने वाली Priya Varrier को लोगों ने कहा- फिर दिल ले गई
X

मुंबई। दो साल पहले सिर्फ दस सेकेंड की वीडियो क्लिप में अपने आंखों के इशारों से युवाओं को दीवाना बना चुकी मलयाली सुंदरी प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर चर्चा में हैं. खबरों के अनुसार प्रिया मायानगरी बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी में हैं,

जिसके लिए वह पूरा होमवर्क करने में जुटी हैं. इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए हाल में उन्होंने अपने 21वें जन्मदिन से एक दिन पहले अपने पहले हिन्दी म्यूजिक वीडियो पिया रे का यूट्यूब पर टीजर रिलीज किया. एक मिनट उन्नीस सेकेंड के टीजर में प्रिया की अदाकारी के साथ उनकी मखमली आवाज भी खूब पसंद की जा रही है.प्रिया की डेब्यू फिल्म श्रीदेवी बंगलो बनकर तैयार हैं, लेकिन बोनी कपूर द्वारा टाइटल पर लीगल नोटिस देने के कारण फिलहाल यह अटकी हुई है. बोनी फिल्म का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं।

Updated : 16 Sep 2020 9:14 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top