Home > ट्रेंडिंग > इनकी वजह से बॉलीवुड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बना हुआ है

इनकी वजह से बॉलीवुड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बना हुआ है

इनकी वजह से बॉलीवुड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बना हुआ है
X

मुंबई। बॉलीवुड के आज कई युवा सितारे, हिन्दी फिल्मों से अपनी पहचान पाते हैं। हिन्दी भाषी दर्शकों की बदौलत उनकी फिल्मों को हिट और सुपरहिट के तमगे मिलते हैं। भले ही दर्शक ये नहीं जानते कि कि उनकी हिंदी की स्क्रिप्ट भी रोमन में लिखी होती है। दूसरी ओर कई सितारे ऐसे हैं, जो हिंदी जानते हुए भी हिंदी से कोई जुड़ाव महसूस नहीं करते हैं। इनसे हट कर कई ऐसे सितारें हैं, जिनका हिंदी ज्ञान एकदम शून्य है। ऐसे में कुछ बड़े और नामी सितारे ही अपवाद हैं, जो अपना काम हिंदी में आसानी से कर लेते हैं। सितारों की इस भीड़ में ऐसे कई बड़े और नामी सितारे हैं, जिन पर वाकई बॉलीवुड ही नहीं हिन्दुस्तान को गर्व है।

इन पर है हमें गर्व

इनके बीच अमिताभ बच्चन, आमिर खान, माधुरी दीक्षित, शेखर सुमन, मनोज बाजपेयी, शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा की कार्यशैली पूरी तरह से हिंदीमय होती है। स्क्रिप्ट से डबिंग तक इनका सारा काम हिन्दी में ही होता है। इनकी हर उपस्थिति माहौल को हिंदीमय बना देती है। जहां ये रहते हैं, वहां आपको काफी हिंदी सुनने को मिलेगी। सच तो यही है कि इन एक्टर की वजह से ही बॉलीवुड आज भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बना हुआ है

Updated : 4 Dec 2020 3:49 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top