Home > Entertainment > महिला को उसके कपड़ों से जज मत कीजिए! बिकनी में डोनल का धमाल

महिला को उसके कपड़ों से जज मत कीजिए! बिकनी में डोनल का धमाल

महिला को उसके कपड़ों से जज मत कीजिए! बिकनी में डोनल का धमाल
X

डोनल बिष्ट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ बिकिनी तस्वीरें अपलोड की थीं जो कि कई लोगों को रास नहीं आईं और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया. डोनल की बिकिनी तस्वीरों वाली पोस्ट पर कई भद्दे पोस्ट कर उनके कैरेक्टर तक पर सवाल उठा दिए गए जिससे एक्ट्रेस परेशान हो गईं. डोनल ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में ट्रोलिंग पर नाराजगी जताते हुए लिखा, कपड़ों से महिलाओं का कैरेक्टर बयां नहीं हो सकता. किसी महिला को उसके कपड़ों से जज नहीं कीजिए!

बिकनी में अभिनेत्री डोनल का धमाल. डोनल ने आगे कहा, मैं क्या पहनती हूं, इससे किसी का मतलब नहीं होना चाहिए. बिकिनी तस्वीरों पर गंदे कमेंट्स लिखना, ट्रोलर्स की घटिया मानसिकता दर्शाता है. महिलाएं जो चाहें, उन्हें पहनने का अधिकार होना चाहिए डोनल ने आगे भड़कते हुए कहा, मैं इस प्लेनेट की अकेली महिला नहीं जो कि बिकिनी पहनती है तो इस पर इतना हल्ला क्यों है?इस तरह की बातें मेरे परिवार को प्रभावित करती हैं।





Updated : 17 Jan 2021 3:07 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top