Home > Entertainment > दिलीप कुमार के भाई का निधन, दूसरे की हालत भी गंभीर

दिलीप कुमार के भाई का निधन, दूसरे की हालत भी गंभीर

दिलीप कुमार के भाई का निधन, दूसरे की हालत भी गंभीर
X

मुंबई। अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया है. असलम खान की उम्र करीब 88 साल थी. पिछले कुछ दिनों से वह मुंबई के लीलावती अस्पताल भर्ती थे. वो कोरोना वायरस पॉजिटिव थे.दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान शुक्रवार की सुबह गुजर गए.

उन्हें डायबीटीज, हायपरटेंशन और दिल की बीमारी थी. उनको कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था.बता दें कि दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई एहसान खान भी कोविड-19 से ग्रसित हैं. उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. एहसान फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

हाल ही में सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एहसान (90) और असलम (88) को शनिवार लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Updated : 21 Aug 2020 8:23 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top